केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM मान, पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान से कराया अवगत
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हर संकट में पंजाब देश के साथ खड़ा रहा, अब पंजाब पर संकट है तो देश को भी पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिस दौरान उन्होंने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि अमित शाह से अच्छे माहौल में मुलाकात हुई, मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मान ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बाढ़ के कारण पंजाब के 2300 से ज्यादा गांव डूब गए वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इस आपदा के कारण लगभग 4.8 लाख एकड़ फसलें नष्ट हो गई हैं, 17,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, 2.5 लाख से अधिक पशु प्रभावित हुए हैं, और हजारों किलोमीटर ग्रामीण सड़कें, पुल और मंडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।
भगवंत मान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज और मुआवजे की मांग की और एसडीआरएफ/एनडीआरएफ से मुआवजा दिलाने के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव रखा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिवाली तक बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुआवजा देना शुरू हो जाएगा, जिसमें फसलों के नुकसान के लिए प्रति एकड़ 20,000 रुपये, मवेशियों के नुकसान के लिए 37,500 रुपये, और खेतों से जमा रेत निकालने के लिए प्रति एकड़ 7,200 रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हर संकट में पंजाब देश के साथ खड़ा रहा, अब पंजाब पर संकट है तो देश को भी पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए।
What's Your Reaction?