केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मिले सांसद मीत हेयर, बरनाला में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग पर विचार कर बरनाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।
संगरूर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात की, इस दौरान सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने दिल्ली से फिरोजपुर कैंट तक चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बरनाला में भी किए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि बरनाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से आसपास के सैकड़ों गांवों और कस्बों को फायदा मिलेगा और वो सीधे राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ सकेंगे।
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग पर विचार कर बरनाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।
What's Your Reaction?