केंद्र से हिमाचल को मिले 21 करोड़, विक्रमादित्य बोले- उन्हें नितिन गडकरी ने दिया जन्मदिन का तोहफा
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया इस दाैरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह हमेशा प्रदेश के विकास में समर्पित हैं और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास करना हमारा दायित्व है।
केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल सरकार को दो सड़कों के लिए 21 करोड़ रुपए की मदद मिली है इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग को एक पत्र भी भेजा है जिसके बाद हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से जन्मदिन का तोहफा दिया गया है।
विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि चैल चौक-पंडोह सड़क के लिए 9.10 करोड़ और मंडी-कमांद-कटौला सड़क के लिए 11.89 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है।
बता दें कि बीते गुरुवार को ही लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया इस दाैरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह हमेशा प्रदेश के विकास में समर्पित हैं और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास करना हमारा दायित्व है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि प्रदेश के हर इलाके का समान विकास हो, प्रदेश का हर कोना आगे बढ़े इसके लिए हम निरंतर कार्य करते रहेंगे और पार्टी ने मुझे मंत्री के रूप में जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी मजबूती से करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र से प्रदेश के लिए सहयोग लेने में हमेशा हिमाचल के हित को सर्वोपरि रखा है। विशेषकर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के दिखाए रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।
What's Your Reaction?