पंजाब CM भगवंत मान की अनोखी पहल, सहकारी बैंकों में भी UPI से हो सकेगा हजारों का लेन-देन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के सहकारी बैंकों में डिजिटल क्रांति लाते हुए UPI सेवा की शुरुआत कर दी है। अब सहकारी बैंक के ग्राहक भी Google Pay, WhatsApp, PhonePe, PayTM, BHIM जैसे ऐप्स के जरिए आसानी से लेन-देन कर सकेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के सहकारी बैंकों में डिजिटल क्रांति लाते हुए UPI सेवा की शुरुआत कर दी है। अब सहकारी बैंक के ग्राहक भी Google Pay, WhatsApp, PhonePe, PayTM, BHIM जैसे ऐप्स के जरिए आसानी से लेन-देन कर सकेंगे। मान सरकार की इस पहल से अब सहकारी बैंक ग्राहक हर रोज 50 हजार रुपए तक का UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
आगे बढ़ाई जाएगी UPI ट्रांजैक्शन की सीमा
वहीं, सीएम मान ने ये भी कहा कि आने वाले समय में इसे एक लाख रुपये तक बढ़ाया जाएगा। फिलहाल ये सुविधा राज्य की 18 शाखाओं में शुरू की गई है, और जल्द ही बाकी शाखाओं में भी शुरू की जाएगी। सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदेव सिंह बाम ने मान सरकार इस कदम को बैंकों और ग्राहकों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि पहले से ही बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवाएं दे रहा है, जिसमें IMPS और RTGS जैसी फैसिलिटीज शामिल हैं। और अब UPI से न केवल ग्राहकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि बैंकों में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
What's Your Reaction?