सिर्फ डॉक्यूमेंट्स में ही रह जाएगा SAARC? रिवाइव करने के किए PAK तक ने किया प्रयास, इंडिया ने ठुकरा दिया प्रस्ताव

तीनों देश इसे रिवाइव करना चाहते थे, न्यू यॉर्क में नेपाल की ओर से सार्क के विदेश मंत्रियों की मीटिंग (यूएनजीए समिट से इतर) के दौरान गुजारिश की गई थी, हालांकि, इंडिया ने इसे ठुकरा दिया।

Oct 1, 2024 - 15:27
 15
सिर्फ डॉक्यूमेंट्स में ही रह जाएगा SAARC? रिवाइव करने के किए PAK तक ने किया प्रयास, इंडिया ने ठुकरा दिया प्रस्ताव
Advertisement
Advertisement

सार्क का अस्तित्व अब सिर्फ डॉक्यूमेंट्स में तक ही सीमित रह सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिया ने मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) को इंडिया वो प्रस्ताव ठुकरा दिया, जो कि सार्क को रिवाइव करने से जुड़ा था, सबसे रोचक बात है कि सार्क को रिवाइव करने से जुड़ी पहल नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे भारत के पड़ोसी मुल्कों की ओर से की गई थी।

तीनों देश इसे रिवाइव करना चाहते थे, न्यू यॉर्क में नेपाल की ओर से सार्क के विदेश मंत्रियों की मीटिंग (यूएनजीए समिट से इतर) के दौरान गुजारिश की गई थी, हालांकि, इंडिया ने इसे ठुकरा दिया।

भारत की तरफ से दो टूक कह दिया गया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की रोकथाम के लिए कोई जिम्मेदारी भरा कदम नहीं उठाता है तब तक वह ऐसी कोई बैठक को अटेंड नहीं करेगा, दरअसल, सार्क मीटिंग या सम्मेलन तब तक नहीं हो सकता है जब तक सभी सदस्य देश राजी न हों, अगर एक भी देश/सदस्य उसमें हिस्सा लेने से मना कर देता है तो बैठक नहीं होती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow