पंजाब के पूर्व DIG भुल्लर रिश्वत केस में बड़ा खुलासा, CBI की रडार पर पंजाब के 50 IPS-IAS
बिचौलिए कृष्नु के इनसे लिंक उसके मोबाइल फोन के जरिए स्टेब्लिश हुए थे, केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही इन सभी अधिकारियों की विभागीय जांच शुरू हो सकती है।
पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की वजह से पंजाब के कई IPS-IAS अधिकारी CBI की रडार पर हैं, जिनके पूर्व DIG भुल्लर और कृष्नु से लिंक सामने आए हैं, CBI की तरफ से अब तक की जांच रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है।
बिचौलिए कृष्नु के इनसे लिंक उसके मोबाइल फोन के जरिए स्टेब्लिश हुए थे, केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही इन सभी अधिकारियों की विभागीय जांच शुरू हो सकती है।
What's Your Reaction?