पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक, रखा गया दो मिनट का मौन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ-साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम अलग-अलग पार्टी के नेता शामिल हुए।
संसद में बुलाई गई इस बैठक के शुरू होने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी जिस हमले में लगभग 27 लोगों की मौत हो गई थी व अन्य कई लोग घायल हो गए थे।
What's Your Reaction?






