शहीद उधम सिंह की शहीदी दिवस पर किया कार्यक्रम, CM मान और अरविंद केजरीवाल हुए शामिल
जिन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने से सरकार, बड़े-बड़े अफसर डरते थे उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार ने पकड़ कर जेल में दिया है और आज सबसे बड़ा नशा तस्कर भी जेल में बंद है।
शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर आज सुनाम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में अब नशा धीरे धीरे खत्म हो रहा है, बड़े-बड़े नशा तस्करों को पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में जो परिवार नशे के कारण बर्बाद हो चुके हैं उनके अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार ने नई उम्मीद जगाई है।
उन्होंने पिछली सरकारों और बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम न लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले नशा तस्करों को सरकार का सरंक्षण प्राप्त होता था, जिन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने से सरकार, बड़े-बड़े अफसर, प्रशासन डरता था उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार ने पकड़ कर जेल में दिया है और आज सबसे बड़ा नशा तस्कर भी जेल में बंद है।
What's Your Reaction?