Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन मोड में चलेंगी सभी क्लासेस
दिल्ली में सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी साथ ही एनसीआर के जिलों में से फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में भी प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस पास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचांक (AQI) 500 के पार दर्ज किया गया। सोमवार को जहां AQI 494 दर्ज किया गया था जोकि अति गंभीर श्रेणी में है।
राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में AQI लेवल 576 तक पहुंच गया तो वहीं प्रदूषण के कारण छाई धुंध से पालम समेत कुछ इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई इसी को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज से कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि दिल्ली में सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी साथ ही एनसीआर के जिलों में से फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में भी प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलाने का फैसला लिया है।
What's Your Reaction?