भगवंत मान सरकार बहाल करेगी 3381 ETT टीचर्स, जल्द बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
CM मान ने कहा कि आने वाले दिनों में इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। इस बैठक में मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, शिक्षा सचिव केके यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पंजाब के CM भगवंत मान ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक चंडीगढ़ में हुई। बैठक में अधिकारियों को 3381 ETT शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। CM मान ने कहा कि आने वाले दिनों में इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। इस बैठक में मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, शिक्षा सचिव केके यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
CM मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर बैठक और उसमें लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए लिखा, "राज्य के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने सत्ता में आने के 35 महीनों में 50,892 युवाओं को नौकरियां दी हैं। जिनमें से 11,000 से अधिक नौकरियां केवल शिक्षा विभाग में दी गई हैं, जो हमारी सरकार का मुख्य प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। मैं पंजाबियों को विश्वास दिलाता हूं कि सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और सभी को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा।" ETT शिक्षक प्राथमिक स्कूलों से जुड़े होते हैं।
CM भगवंत सिंह मान ने कहा है मेरी सरकार में ऐसी कोई भी हलचल नहीं चल रही है जिस्से सरकार को कोई खतरा हो
हमने बिना सिफारिश योग्यता के आधार पर दी नौकरी- सीएम मान
CM मान ने बैठक के दौरान कहा कि यह गर्व की बात है कि हम बहाली की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, यह भर्ती 2 बैचों में की जाएगी, पहले बैच 951 और दूसरे में 2430 शिक्षकों की भर्ती होगी, इन सभी शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे। CM मान ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी नौकरियां बिना किसी सिफारिश और भ्रष्टाचार के पूरी तरह से योग्यता के आधार पर दि गई हैं।
शिक्षकों की भर्ती से मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा - सीएम मान
CM भगवंत मान ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती करके स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए जाएगी जिससे शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती मिलेगी, इसके साथ ही युवाओं को रोजगार देकर उन्हें राज्य के सामाजिक और आर्थिक में विकास में भागीदार बनाएगी।
What's Your Reaction?






