PM मोदी ने की हरियाणा सरकार की तारीफ बोले....

ऐसा इसलिए क्योंकि 500 ​​साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान रामलला के भव्य अयोध्या मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है।

Oct 29, 2024 - 13:31
 9
PM मोदी ने की हरियाणा सरकार की तारीफ बोले....
Advertisement
Advertisement

देशभर में दिवाली के त्योहार को लेकर उत्साह का माहौल है। इस बार अयोध्या 28 लाख दीयों से जगमगाएगी, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बीच मंगलवार को एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार दिवाली बेहद खास होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि 500 ​​साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान रामलला के भव्य अयोध्या मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है।

हरियाणा सरकार की तारीफ की

प्रधानमंत्री ने हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'हरियाणा में हमारी सरकार की एक खास पहचान है। वहां की सरकार नौकरियां तो देती है, लेकिन बिना खर्चे और बिना पर्ची के देती है। आज मैं उन युवाओं को खास तौर पर बधाई देता हूं, जिन्हें हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र मिला है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नवगठित सरकार ने करीब 26 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके एक अच्छी पहल की है।'

खादी के कपड़ों पर कही ये बात

उन्होंने आगे खादी के कपड़ों का जिक्र करते हुए कहा, 'यूपीए सरकार के मुकाबले खादी की बिक्री में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो एक शानदार उपलब्धि है। इससे साफ पता चलता है कि खादी उद्योग बढ़ रहा है, जिसका लाभ कारीगरों, बुनकरों और व्यापारियों सभी को मिल रहा है। यह वृद्धि न केवल खादी उद्योग के लिए बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के लिए भी फायदेमंद है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow