FBI Chief Kash Patel: काश पटेल बने FBI डायरेक्टर, भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली

अमेरिकी की FBI के निदेशक भारतवंशी काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। बता दें उन्होंने शुक्रवार (21 फरवरी) को FBI के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली।  इस दौरान भारतवंशी काश पटेल ने Bhagavad Gita पर हाथ रखकर शपथ ली और वे FBI को लीड करने वाले नौवें डायरेक्टर बन गए हैं।

Feb 22, 2025 - 18:02
 33
FBI Chief Kash Patel:  काश पटेल बने FBI डायरेक्टर, भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली

अमेरिकी की FBI के निदेशक भारतवंशी काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। बता दें उन्होंने शुक्रवार (21 फरवरी) को FBI के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली।  इस दौरान भारतवंशी काश पटेल ने Bhagavad Gita पर हाथ रखकर शपथ ली और वे FBI को लीड करने वाले नौवें डायरेक्टर बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस खास मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद थीं, जिनकी मौजूदगी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। 

आपको बताए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि वे FBI एजेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं, इसलिए वे उन्हें यह अहम जिम्मेदारी देना चाहते थे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान काश पटेल ने गर्व से कहा, "मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं और जो कोई भी सोचता है कि अमेरिका का सपना मर गया है, वो यहां देखे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।