FBI Chief Kash Patel: काश पटेल बने FBI डायरेक्टर, भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली
अमेरिकी की FBI के निदेशक भारतवंशी काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। बता दें उन्होंने शुक्रवार (21 फरवरी) को FBI के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली। इस दौरान भारतवंशी काश पटेल ने Bhagavad Gita पर हाथ रखकर शपथ ली और वे FBI को लीड करने वाले नौवें डायरेक्टर बन गए हैं।

अमेरिकी की FBI के निदेशक भारतवंशी काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। बता दें उन्होंने शुक्रवार (21 फरवरी) को FBI के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली। इस दौरान भारतवंशी काश पटेल ने Bhagavad Gita पर हाथ रखकर शपथ ली और वे FBI को लीड करने वाले नौवें डायरेक्टर बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस खास मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद थीं, जिनकी मौजूदगी ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
आपको बताए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि वे FBI एजेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं, इसलिए वे उन्हें यह अहम जिम्मेदारी देना चाहते थे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान काश पटेल ने गर्व से कहा, "मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं और जो कोई भी सोचता है कि अमेरिका का सपना मर गया है, वो यहां देखे।
What's Your Reaction?






