अमेरिका से निर्वासित भारतीयों में से 30 पंजाबी प्रवासियों के नाम सामने आए, यहां देखें पूरी लिस्ट
Punjab news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के फैसल के बाद अमेरिका से निकाले गए 205 अवैध भारतीयों को लेकर एक विशेष अमेरिकी सैन्य विमान पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच गया है। अमेरिका से भारत भेजे गए 205 लोगों में से 104 की पहचान कर ली गई है।

Punjab news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के फैसल के बाद अमेरिका से निकाले गए 205 अवैध भारतीयों को लेकर एक विशेष अमेरिकी सैन्य विमान पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच गया है। अमेरिका से भारत भेजे गए 205 लोगों में से 104 की पहचान कर ली गई है।
अमेरिका द्वारा निर्वासित इन अवैध पंजाबियों में सबसे अधिक 6 लोग कपूरथला जिले से हैं, जबकि 5 लोग अमृतसर से हैं। इनमें जालंधर और पटियाला से 4-4 लोग, जबकि होशियारपुर, लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर से 2-2 लोग शामिल हैं। इसके अलावा गुरदासपुर, तरनतारन, संगरूर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब से एक-एक पंजाबी नाम भी सूची में शामिल है।
अमेरिका द्वारा निर्वासित 30 पंजाबियों के नाम घोषित
कपूरथला से विक्रमजीत, गुरप्रीत, अमन, हरप्रीत, प्रभजोत और लवप्रीत
अमृतसर से अजयदीप, दलेर, सुखजीत, अर्शदीप और आकाशदीप
जालंधर से पलवीर, सुखदीप, दविंदरजीत और जसकरन
पटियाला से रमनदीप, राज, अमृत और नवजोत
होशियारपुर से हरविंदर सिंह और सुखपाल सिंह
लुधियाना से रकींदर और मुस्कान
शहीद भगत सिंह नगर से मनप्रीत और स्वीन
तरनतारन से मनदीप
गुरदासपुर से जसपाल
तरनतारन से मनदीप
संगरूर से इंद्रजीत
मोहाली से परदीप
फतेहगढ़ साहिब से जसविंदर
What's Your Reaction?






