बाहुबली की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को हुई अजीब बीमारी, 15-20 मिनट तक नहीं रुकती हंसी

Jul 10, 2024 - 12:04
 52
बाहुबली की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को हुई अजीब बीमारी, 15-20 मिनट तक नहीं रुकती हंसी
बाहुबली की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को हुई अजीब बीमारी, 15-20 मिनट तक नहीं रुकती हंसी

हंसना सेहतमंद रहने की सबसे अच्छी थेरेपी है। यही आपने अब तक सुना होगा, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि हंसने की एक बीमारी भी होती है। क्योंकि ये हंसी भी तभी तक ही ठीक है जब तक इस पर आपका कंट्रोल है। 

अगर ये अनकंट्रोल हो जाए तो ये आपके लिए घातक हो सकती है। इस बीमारी को स्‍युडोबुलबार इफेक्‍ट या लाफिंग सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। बाहुबली की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं। 

हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके बारे में खुद खुलासा किया था। उन्‍होंने बताया था कि उन्‍हें हंसने की बीमारी है। उनका कहना है अगर मैं हंसना शुरू कर दूं, तो 15-20 मिनट तक रुक नहीं पाती। 

स्‍युडोबुलबार इफेक्‍ट नामक बीमारी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन की वजह से पैदा होती है। वैसे इस बीमारी की कोई स्पष्ट दवा तो नहीं है, लेकिन कुछ ऐसी दवाएं हैं जिनसे कंट्रोल किया जा सकता है। 

स्‍युडोबुलबार इफेक्‍ट से पीड़ित होने पर दिमाग पर कंट्रोल खत्म हो जाता है। ऐसे लोग काफी देर तक हंस और रो सकते हैं। अगर बात करें इसके लक्षणों की तो वेबवह अचानक हंसना या रोना, देर-देर तक हंसी न रुकना, क्रोध या हताशा का अनुभव होने जैसे स्‍युडोबुलबार इफेक्‍ट के मुख्‍य लक्षण हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow