IC-814 सीरीज पर फटकार के बाद Netflix का बड़ा फैसला, अब सीरीज में दिखेगा ये

शो 'IC 814' में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने वाले आतंकी पूरी घटना के दौरान अपने असली नामों की जगह कोड नामों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।

Sep 3, 2024 - 17:27
 32
IC-814 सीरीज पर फटकार के बाद Netflix का बड़ा फैसला, अब सीरीज में दिखेगा ये
Advertisement
Advertisement

विवादित IC-814 वेब सीरीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। आईबी मंत्रालय से मीटिंग के बाद नेटफ्लिक्स ने डिस्क्लेमर में बदलाव किया है। नेटफ्लिक्स ने एक बयान जारी कर पाकिस्तानी इस्लामिक आतंकियों के असली नामों के साथ डिस्क्लेमर जोड़ने की घोषणा की है। इसमें प्लेन हाईजैक में शामिल सभी आतंकियों के असली नाम दिखाए जाएंगे।

शो 'IC 814' में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने वाले आतंकी पूरी घटना के दौरान अपने असली नामों की जगह कोड नामों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। ये नाम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला। सोशल मीडिया पर लोगों ने 'IC 814' में हाईजैक करने वालों के हिंदू नामों पर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि यह आतंकियों के असली नाम छिपाने की कोशिश है।

नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली तलब किया गया

वेब सीरीज को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोमवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली तलब किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को तलब किया और उनसे 'आईसी 814' के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow