भाजपा ने तीन राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के लिए नियुक्त किए राज्य चुनाव अधिकारी
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री किरन रिरिजू, उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और पश्चिम बंगाल में रविशंकर प्रसाद को प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।

बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के काम को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पार्टी ने शुक्रवार को तीन राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के लिए राज्य चुनाव अधिकारियों की घोषणा की है। महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री किरन रिरिजू, उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और पश्चिम बंगाल में रविशंकर प्रसाद को प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।
नेशनल रिटिर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण ने चिट्ठी जारी कर तीनों के नाम का ऐलान किया है। अब यह तीनों ही नेता इन राज्यों में जाएंगे और इन तीनों ही राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी, अभी तक बीजेपी ने 14 राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होना जरूरी है।
बता दें कि 19 राज्यों में संगठन का चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, माना जा रहा है कि अगले महीने में पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी तमाम प्रक्रियाओं को पूरा कर लेगी. बात करें यदि बचे हुए राज्यों की तो उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं. जबकि असम, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, लक्ष्यद्वीप, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए प्रदेश अध्यक्ष की ऐलान हो चुका है।
भाजपा की स्थापना साल 1980 में हुई थी, जो आज के वक्त में देश की सबसे बड़ी पार्टी है। इस पार्टी ने 2014,और 2019 में पूर्ण बहुमत हासिल कर केंद्र सरकार बनाई थी, हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई थी।
What's Your Reaction?






