MBBS की सीटें बढ़ाकर 3400 करना हरियाणा सरकार का लक्ष्य- CM नायब सैनी
उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2014 में जहां मेडिकल कॉलेजों की संख्या सिर्फ 6 थी, वहीं आज यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है और 9 नए कॉलेज निर्माणाधीन हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में डॉक्टर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार डॉक्टरों को बेहतर संसाधन और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश में जुटी है जिसके तहत हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2014 में जहां मेडिकल कॉलेजों की संख्या सिर्फ 6 थी, वहीं आज यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है और 9 नए कॉलेज निर्माणाधीन हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2029 तक एमबीबीएस की सीटें बढ़ाकर 3400 से ज्यादा करना हरियाणा सरकार का लक्ष्य है।
What's Your Reaction?






