पंजाब CM भगवंत सिंह मान ने NEET पास करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
चंडीगढ़ में पंजाब के सरकारी स्कूलों से NEET पास करने वाले 435 छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी छात्रों को सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध अभियान’ को लेकर बयान दिया ।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य पर लगे नशे के कलंक को मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा हमें जो भी करना पड़े, करेंगे । नशे के खिलाफ युद्ध चल रहा है... मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि सरकार किसी को नहीं बख्शेगी, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता, अफसर या रसूखदार क्यों न हो। जिन्होंने पंजाब की जवानी को बर्बाद किया, उन्हें इसी जन्म में सजा मिलेगी ।
What's Your Reaction?






