Delhi Double Murder: तिलक नगर में डबल मर्डर
राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में रविवार देर रात डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में रविवार देर रात डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो दोस्तों के बीच चाकूबाजी में दोनों की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पता चला कि दो दोस्तों एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। यह दोनों ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे। एक ही गली में दोनों परिवार के साथ रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों शादी शुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। दोनों आपस में गहरे दोस्त थे। साथ में उठना बैठना था। संदीप का प्रॉपर्टी का काम था। ख्याला में पहले वह जिन ट्रेनर भी रह चुका है। दोनों के शव दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है।
What's Your Reaction?






