पंजाब में साफ होने लगी हवा, पिछले साल के मुकाबले अब तक 77 प्रतिशत तक कम जली पराली 

पंजाब सरकार के पराली प्रबंधनों को लेकर उठाए गए का कदमों का असर अब जमीनी स्तर पर भी देखने को मिलने लगा है। जिसके चलते वायु गुणवत्ता में सुधार होने लगा है। पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट आई है। 

Oct 7, 2024 - 10:52
 21
पंजाब में साफ होने लगी हवा, पिछले साल के मुकाबले अब तक 77 प्रतिशत तक कम जली पराली 
Advertisement
Advertisement

पंजाब सरकार के पराली प्रबंधनों को लेकर उठाए गए का कदमों का असर अब जमीनी स्तर पर भी देखने को मिलने लगा है। जिसके चलते वायु गुणवत्ता में सुधार होने लगा है। पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट आई है। 

आंकड़ों को देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं है कि पंजाब खेतों में आग लगने की घटनाओं में कमी लाने में सबसे आगे है। 6 अक्टूबर तक पराली जलाने के केवल 196 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 77 प्रतिशत तक कम हैं।  बता दें कि 8,000 से अधिक कर्मचारी और इन-सीटू और एक्स-सीटू समाधान के लिए उन्नत मशीनरी के साथ जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही जुर्माना और एफआईआर हुई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow