कैथल में EVM की सिक्योरिटी 3 लेयर में, कल खुलेगा स्ट्रांग रूम, सुबह 6 बजे से होगी एंट्री
इसी प्रकार पूंडरी व गुहला की मतगणना आईजी कॉलेज में होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। मंगलवार 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। रविवार को मतगणना दलों का पहला प्रशिक्षण आयोजित किया गया और इस दौरान कार्मिकों को मतगणना के गुर सिखाए गए।
मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शहर के दो कॉलेजों में होगी। जिसमें कैथल व कलायत विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आरकेएसडी कॉलेज में होगी। इसी प्रकार पूंडरी व गुहला की मतगणना आईजी कॉलेज में होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मतगणना हॉल में 14 टेबल लगाई जाएंगी
मतगणना हॉल में कुल 14 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। बता दें कि कैथल विधानसभा की मतगणना 16 राउंड में होगी। कलायत और गुहला में 15-15 राउंड होंगे, जबकि पूंडरी में सबसे कम 14 राउंड की मतगणना होगी। मतगणना हॉल में लगे डिस्प्ले पर हर राउंड का परिणाम दिखाया जाएगा। इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी।
सुबह 6 बजे मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे एजेंट
मतगणना वाले दिन सुबह 6 बजे मतगणना हॉल में एजेंट प्रवेश करेंगे। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही सभी को अंदर जाने दिया जाएगा। मतगणना हॉल में एजेंटों को मोबाइल फोन या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कोई भी सामग्री ले जाने पर रोक रहेगी। बैलेट पेपर मतपत्रों की गिनती के 30 मिनट बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी
गुरविंदर सिंह ने बताया कि बैलेट पेपर मतपत्रों की गिनती के 30 मिनट बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी। अगर मशीन में कोई गड़बड़ी या वोटों में अंतर होगा तो एआरओ तुरंत सूचना देंगे। सेंटर पर मौजूद इंजीनियर मशीन की जांच करेंगे। अगर फिर भी रिजल्ट डिस्प्ले नहीं होता है तो कंट्रोल यूनिट आरओ की कस्टडी में रहेगी।
तीन लेयर में की जा रही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा
पुलिस प्रशासन ने स्ट्रांग रूम के बाहर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की है। पहली लेयर में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है, जो स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात है। दूसरी लेयर में एचएपी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जो स्ट्रांग रूम से थोड़ी दूरी पर गश्त करते हैं। इसी तरह तीसरी लेयर में जिला पुलिस को तैनात किया गया है, जो कॉलेज के गेट पर तैनात किए गए हैं। वे कॉलेज में आने वाले हर अधिकारी और कर्मचारी की एंट्री रजिस्टर में करते हैं। पुलिस बल में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा किसी को भी स्ट्रांग रूम की तरफ जाने की इजाजत नहीं है।
What's Your Reaction?