कनाडा में घर पर फायरिंग के बाद बोले AP Dhillon , कहा - मैं सुरक्षित हूं

पंजाबी सिंगर AP Dhillon अपने गानों के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं।  तो वहीं अब सलमान खान के बाद इस मशहूर सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है।

Sep 3, 2024 - 09:18
Sep 3, 2024 - 11:56
 18
कनाडा में घर पर फायरिंग के बाद बोले AP Dhillon ,  कहा - मैं सुरक्षित हूं

पंजाबी सिंगर AP Dhillon अपने गानों के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं।  तो वहीं अब सलमान खान के बाद इस मशहूर सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। सिंगर के कनाडा स्थित विक्टोरिया आईसलेंड में मौजूद घर के बाहर फायरिंग हुई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

एपी ढिल्लों ने कहा मैं पूरी तरह सुरक्षित 

वहीं, फायरिंग के बाद एपी ढिल्लों का पहला बयान भी सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा है कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूंं। वहीं, जब घर पर फायरिंग हुई तो घर में कैनेडियन रैपर शिंदा काहलों घर मौजूद थे। कनाडाई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है। 

फेसबुक पर पोस्ट कर ली जिम्मेदारी 

वहीं कनाडा में एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने  फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया कि- राम राम जी सारे भाईयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा लेता हूं। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेके, तेरे घर पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे। ''सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow