पैरालंपिक गेम्स में भारत का जलवा, एक ही दिन में 1 या 2 नहीं, बल्कि कुल 8 मेडल किए अपने नाम

पेरिस में जारी पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत का जलवा कायम है. सोमवार 2 सितंबर का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक और यादगार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में एक या दो नहीं, बल्कि कुल 8 मेडल अपने नाम किए. जिनमें 2 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं.

Sep 3, 2024 - 08:11
 45
पैरालंपिक गेम्स में भारत का जलवा, एक ही दिन में 1 या 2 नहीं, बल्कि कुल 8 मेडल किए अपने नाम
8-medals-for-india-in-a-single-day-in-paralympics-2024
Advertisement
Advertisement

पेरिस में जारी पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत का जलवा कायम है. सोमवार 2 सितंबर का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक और यादगार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में एक या दो नहीं, बल्कि कुल 8 मेडल अपने नाम किए. जिनमें 2 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं.

भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने लगातार दूसरी बार अपना टाइटल डिफेंड करते हुए इतिहास रच दिया.
जबकि पैरा बैडमिंटन में नितीश कुमार ने भी गोल्ड मेडल जीत देश को गौरव बढ़ाया. इसके अलावा इसी दिन 3-3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के खाते में आया. बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी 1 सितंबर तक भारत के खाते में सिर्फ 7 पदक थे, लेकिन 2 सितंबर के खत्म होते होते पदकों की संख्या 15 पहुंच गई.

अगर बात करे इस ऐतिहासिक कारनामे करने वाले खिलाड़ियों की तो.. दिन की शुरुआत पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ56 इवेंट में योगेश कथुनिया ने सिल्वर मेडल जीतने के साथ की. इसके बाद भारत को नितीश कुमार ने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल
3 में गोल्ड मेडल दिलाया, जो पेरिस 2024 में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल था. इसके बाद भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया. मनीषा रामदास ने बैडमिंटन वुमेंस सिंगल्स SU5 में ब्रॉन्ज पदक जीता और इसी स्पर्धा में तुलसीमति मुरुगेसन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बैडमिंटन ने भारत को एक और पदक आईएएस सुहास यथिराज ने दिलाया. टोक्यो पैरालंपिक में भी मेडल जीत चुके यथिराज ने मेंस सिंगल्स एसएल4 में सिल्वर मेडल जीता.

इसके बाद आर्चरी में भारत की मिक्स्ड टीम ने कंपाउंड ओपन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. राकेश कुमार और शीतल देवी ने भारत को ये मेडल दिलाया. इसके बाद देर रात शुरू हुए जेवलिन थ्रो एफ64 इवेंट में सुमित अंतिल ने को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया, जो भारत का इस पैरालंपिक में तीसरा गोल्ड मेडल था. वहीं, वुमेंस सिंगल्स एसएच6 में नित्या श्री सिवान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जो दिन का भारत के लिए पैरालंपिक गेम्स 2024 में 8वां मेडल था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow