PAU में 26-27 सितंबर को लगेगा किसान मेला, खेतों की मिट्टी की फ्री में की जाएगी जांच
इस बार मेले में किसानों को ड्राइवरलेस ट्रैक्टर और रिमोट से चलने वाले ट्रांसप्लांटर का लाइव डेमो भी दिखाया जाएगा।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में 26 और 27 सितंबर को किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में किसानों को गेहूं की एक नई किस्म भी दी जाएगी जो मेले के आकर्षण का केंद्र होगी, इसकी पैदावार पहली किस्मों से आधा क्विंटल प्रति क्विंटल से ज्यादा है।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सतबीर गोसल ने बताया कि किसानों के खेतों की मिट्टी की भी जांच फ्री में की जाएगी, इसके अलावा किसान अपनी फसलों के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
साथ ही इस मेले में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिस दौरान जिनकी फसलें बाढ़ के कारण बर्बाद हुई हैं वह विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी जानकारी ले सकेंगे।
बता दें कि इस मेले में 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे, इस बार मेले में किसानों को ड्राइवरलेस ट्रैक्टर और रिमोट से चलने वाले ट्रांसप्लांटर का लाइव डेमो भी दिखाया जाएगा।
What's Your Reaction?