लेह में छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, CRPF की गाड़ी फूंकी
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग तेज हो गई है। पर्यावरणविद सोनम वांगुचक के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। इसी बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई, जिस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और सीआरपीएफ की गाड़ी भी फूंक दी।
प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
वहीं इसी मांग को लेकर पर्यावरणविद सोनम वांगुचक लेह में 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आज लद्दाख बंद के बीच बड़ी संख्या में लोग लेह में इकट्ठा हुए और अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन किया, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
What's Your Reaction?