हिमाचल सचिवालय में आतंकी हमले के शहीदों की याद में 2 मिनट का रखा मौन, CM सुक्खू हुए शामिल
CM सुखू ने कहा, सचिवालय समेत सभी जिलों के DC दफ्तरों में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें CM सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत सचिवालय के तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
CM सुखू ने कहा, सचिवालय समेत सभी जिलों के DC दफ्तरों में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह हमला न केवल देश की सुरक्षा के लिए चुनौती है, बल्कि हमारी भावनाओं पर भी कुठाराघात है।
What's Your Reaction?






