पंजाब सरकार ने खरीफ सीजन की धान खरीद को लेकर किए पुख़्ता इंतज़ाम
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि राज्य सरकार खरीफ सीजन में धान की एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध कर रही है
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि राज्य सरकार खरीफ सीजन में धान की एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध कर रही है। इसके लिए अनाज मंडियों में आवश्यक बुनियादी ढांचा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट के साथ किसान भवन में कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया।
नमी की जांच पारदर्शी और एकसमान हो
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सभी मंडियों और खरीद केंद्रों पर पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के कैलीबरेटिड नमी मीटर लगाए जाएंगे ताकि नमी की जांच पारदर्शी और एकसमान हो सके। साथ ही मंडियों में सफाई, पीने के पानी, बिजली और शेड जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की जानकारी
बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मुख्य कृषि अधिकारियों (CAOs) से बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की जानकारी भी ली। कृषि विभाग के प्रशासनिक सचिव डॉ. बसंत गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को हरसंभव सहयोग दिया जाए और उन्हें मंडियों में सूखी फसल लाने के लिए जागरूक किया जाए, ताकि उन्हें बिक्री में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
5.40 लाख गांठ बारदाने में से 3.50 लाख गांठें पहले ही पहुँच चुकी
पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव श्री रामवीर ने बताया कि धान खरीद के दौरान मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए बिजली, शेड, शौचालय और साफ पीने के पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु फील्ड स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि खरीफ सीजन के लिए आवश्यक 5.40 लाख गांठ बारदाने में से 3.50 लाख गांठें पहले ही पहुँच चुकी हैं, जबकि शेष गांठें सितंबर के मध्य तक उपलब्ध हो जाएंगी।
What's Your Reaction?