iPhone के लिए 'डिलीवरी ब्वॉय' को उतारा मौत के घाट, फिर बैग में शव रखकर नहर में फेंका

भारत में एप्पल कंपनी की आईफोन 16 सीरीज लॉन्च हो चुकी है जिसको लेने के लिए लोगों के बीच काफी क्रेज भी देखने को मिला है. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक डिलीवरी ब्वॉय की दो लोगों ने कथित तौर पर आईफोन के लिए हत्या कर दी और उसका शव इंदिरा नहर में फेंक दिया. पुलिस द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई है. 

Oct 1, 2024 - 07:45
Oct 1, 2024 - 07:47
 86
iPhone के लिए 'डिलीवरी ब्वॉय' को उतारा मौत के घाट, फिर बैग में शव रखकर नहर में फेंका
delivery-boy--murdered-for-an-iphone
Advertisement
Advertisement

भारत में एप्पल कंपनी की आईफोन 16 सीरीज लॉन्च हो चुकी है जिसको लेने के लिए लोगों के बीच काफी क्रेज भी देखने को मिला है. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक डिलीवरी ब्वॉय की दो लोगों ने कथित तौर पर आईफोन के लिए हत्या कर दी और उसका शव इंदिरा नहर में फेंक दिया. पुलिस द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई है. 

आईफोन के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या

पुलिस के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब पुलिस की एक टीम करीब 30 वर्षीय लापता 'डिलीवरी ब्वॉय' के मामले की जांच कर रही थी जिसके चलते उन्होंने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया था. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शशांक सिंह के अनुसार, चिनहट निवासी गजानन ने फ्लिपकार्ट से कैश ऑन डिलीवरी पर करीब 1.5 लाख रुपये का आईफोन मंगवाया था. 


उन्होंने कहा, "23 सितंबर को निशातगंज निवासी भरत साहू फोन देने उसके घर गया था, जहां गजानन और उसके साथी ने भरत की हत्या कर दी. उन्होंने भरत की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया." पुलिस के अनुसार भरत साहू के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में इस संबंध में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई.

लोकेशन और कॉल डिटेल्स से पकड़े गए अपराधी

पुलिस ने पीड़ित के लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच करते हुए गजानन का नंबर ढूंढ निकाला और सोमवार को उसके दोस्त आकाश को गिरफ्तार  कर लिया.  अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आकाश ने अपना अपराध कबूल कर लिया. बता दें कि पुलिस को अभी तक शव नहीं मिला है. अधिकारी ने बताया कि, "राज्य आपदा मोचन बल (NDRF) नहर में भरत का शव खोजने की कोशिश कर रहा है."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow