प्रधानमंत्री ने संविधान को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी पर कहा, यह देश को तोड़ने की चाल है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर उसके गोवा के लोकसभा उम्मीदवार की उस कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा जिसमें कहा गया है कि तटीय राज्य पर भारतीय संविधान थोपा गया है। मोदी ने इसे देश को तोड़ने की एक ‘चाल’ करार दिया।

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक चुनावी रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से ही तुष्टिकरण में लगी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के कथित बयान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है इसलिए वह देश में अपने लिए ऐसे टापू बनाना चाहती है।

प्रधानमंत्री ने राज्य के जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती कस्बे के करीब एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की सत्ता में भागीदारी पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेस ने एक बड़ा खेल शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे। अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता है। वह साफ-साफ कह रहे हैं कि गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है।’’

प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पुर्तगाल से आजादी मिलने के बाद गोवा पर भारतीय संविधान थोपा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”उन्होंने (कांग्रेस उम्मीदवार) ने यह बात कांग्रेस के शहजादे को बताई है। यह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान है कि नहीं। यह भारत के संविधान का अपमान है कि नहीं। कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि गोवा में देश का संविधान नहीं चलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जम्मू कश्मीर के लोग भी कहा करते थे, आपने आशीर्वाद दिया, उनकी बोलती बंद हो गई। अब वहां भारत का संविधान चल रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि उसने अपने नेता को से कहा है, इसका मतलब उसके नेता ने उससे मौन सहमति जताई है। यह देश को तोड़ने की सोची-समझाी चाल है। कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है, इसलिए वह देश में ही ऐसे टापू बनाना चाहती है। आज गोवा में संविधान को बाहर कर रहे हैं, कल पूरे देश से बाबा साहब के संविधान को बाहर करने का पाप करेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के इस आरोप पर भी निशाना साधा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी।

उन्होंने कहा, ”कितने दिन झूठ चलाते रहोगे, मेरे शब्द लिख कर रख लो, मोदी और भाजपा को छोड़िए, बाबा साहब आंबेडकर आकर कहेंगे तो भी यह होने वाला नहीं है, कोई संविधान बदल नहीं सकता है।”

उन्होंने जनता से कहा, ”मेरी एक बात याद रखें कि ‘इंडी’ गठबंधन को आपको दिया गया वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा नीत राजग को दिया गया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा। इसलिए आपको हर बूथ पर कमल खिलाना है।’’

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद दिया था अब फिर से वह आशीर्वाद मांगने आए हैं ताकि बचा हुआ काम पूरा किया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”पिछले 10 साल में देश में बहुत प्रगति हुई पर बहुत सारा काम बाकी है। छत्तीसगढ़ में पिछली (कांग्रेस) सरकार ने मेरे किसी भी काम को यहां आगे नहीं बढ़ने दिया अब विष्णु देव साय जी हैं, अब वह काम भी मुझे पूरे करने हैं।’’

अयोध्या के राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के नहीं पहुंचने पर कहा कि अयोध्या में मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था, लेकिन इस उम्मीद को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे, हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था मंदिर कब बनेगा। हमने कांग्रेस को निमंत्रण भेजा लेकिन कांग्रेस अहंकार के कारण अपने आप को भगवान राम से भी बड़ा मानती है, उन्होंने प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया। यह हमारे संतों का अपमान है या नहीं, क्या यह माता शबरी का अपमान है या नहीं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की तिजोरी भरती रही, लेकिन मोदी ने नारेबाजी नहीं की बल्कि आपसे नाता जोड़ा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक ही परिवार सीधे तौर पर या रिमोट से सरकार चलता रहा। कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि सरकार में पिछड़े, दलित या आदिवासियों की भागीदारी हो।

उन्होंने कहा, ”दलित परिवार के बेटे को देश का राष्ट्रपति बनाया गया तब कांग्रेस ने उसका भी विरोध किया। भाजपा ने देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति देने का फैसला किया तब आदिवासियों की घोर विरोधी कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। वह जीत गईं तब अनाप-शनाप बोलकर उनका अपमान किया।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”मोदी सेवा करने का प्रयास कर रहा है और कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं बहने बैठी हैं, कोई मोदी को कुछ नहीं कर सकता। यह माताएं बहने मेरी रक्षा कवच हैं।’’

प्रधानमंत्री राज्य के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मंत्री कवासी लखमा के कथित बयानों का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने जनता से कहा, ”मेरी एक बात याद रखें कि ‘इंडी’ गठबंधन को दिया गया आप का वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा और राजग को दिया गया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा।’’

उन्होंने लोगों से पार्टी उम्मीदवार कमलेश जांगड़े (जांजगीर-चांपा सीट) और राधेश्याम राठिया (रायगढ़ सीट) को वोट देने का आग्रह किया।

सक्ती जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जांजगीर-चांपा व रायगढ़ में 7 मई को मतदान होगा।

मोदी या BJP तो क्या ‘संविधान कोई भी नहीं बदल सकता’- PM मोदी

कांग्रेस के पास न तो देश के लिए कोई दृष्टिकोण है और न ही वे गरीबों के कल्याण की एबीसीडी समझते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी समेत देश विदेश से गुकेश को मिल रही बधाइयां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने टोरंटो में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बधाई देते हुए भावी विश्व चैम्पियन करार दिया है ।

गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा से आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट जीता और 17 वर्ष की उम्र में सबसे युवा विश्व चैलेंजर भी बन गए । वह यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए । पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने 2014 में खिताब जीता था ।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी गुकेश पर गर्व है ।’’

उन्होंने गुकेश की तस्वीर साथ में पोस्ट करते हुए लिखा ,‘‘ टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की द्योतक है । उनके असाधारण प्रदर्शन और शीर्ष तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी ।’’

वहीं विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर लिखा ,‘‘ डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई । आपकी उपलब्धि पर गर्व है । मुझे निजी तौर पर तुम पर बहुत गर्व है जिस तरह से तुमने कठिन हालात में खेला । इस पल का मजा लो ।’’

चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा ,‘‘ क्या शानदार जीत । सत्रह बरस की उम्र में फिडे कैंडिडेट्स जीतने वाला सबसे युवा खिलाड़ी । यहां से अब विश्व चैम्पियनशिप का सफर और हर कदम पर हम तुम्हारे साथ हैं । जाओ इतिहास रच दो ।’’

इंग्लैंड के ग्रैंडमास्टर डेविड होवेल ने कहा कि गुकेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के बाद ही उन्हें पता चल गया था कि अपार प्रतिभा का धनी यह खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियां अर्जित करेगा ।

उन्होंने लिखा ,‘‘ गुकेश को कैंडिडेट्स जीतने पर बधाई । क्या शानदार टूर्नामेंट रहा । मैं पहले ही मुकाबले से जानता था कि वह खास है । वह 12 वर्ष की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन चुका था । उसकी विश्लेषण क्षमता, परिपक्व रवैया और गणना के कौशल से मैं काफी प्रभावित हूं । भावी विश्व चैम्पियन ।’’

पूर्व विश्व चैम्पियन और रूसी ग्रैंडमास्टर ब्लादीमिर क्रामनिक ने लिखा ,‘‘ गुकेश को बधाई और फेबि, इयान को शानदार प्रदर्शन के लिये खास पुरस्कार । सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक । सभी जांबाजों को बधाई । जिस तरह से उन्होंने खेला, वही सबसे अहम है ।’’

PM मोदी का प्रचार अभियान जारी, यूपी के अलीगढ़-हाथरस में करेंगे जनसभा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होना है। ऐसे में प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अलीगढ़ और हाथरस में जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया

राजस्थान में पहले चरण के मतदान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर सजा दी है। उनको बराबर सबक सिखाया है।’’

PM मोदी ने महावीर जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महावीर जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान महावीर का शांति एवं सद्भावना का संदेश ‘विकसित भारत’ के निर्माण में देश के लिए प्रेरणा है।

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिन के अवसर पर महावीर जयंती मनाई जाती है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महावीर जयंती के पावन अवसर पर देश के समस्त परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शांति, संयम और सद्भावना से जुड़े भगवान महावीर के संदेश विकसित भारत के निर्माण में देश के लिए प्रेरणापुंज हैं।’’

‘नारी शक्ति PM नरेंद्र मोदी के साथ है’- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज, महिला शक्ति पीएम मोदी और बीजेपी के पीछे खड़ी है, क्योंकि उन्होंने गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए एक-एक पैसा बचाया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अग्निवीर अभ्यर्थियों से की मुलाकात

दो बार के राज्यसभा सदस्य प्रधान इस बार अपने गृह राज्य ओडिशा के संबलपुर से लोकसभा में वापसी करने की कोशिश में हैं। वह 2004 में ओडिशा के देवगढ़ से लोकसभा के लिए पहली बार चुने गए थे।

कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जो उसे सहारा देता हैं वो उसे ही सुखा देती है- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार देश में गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने गरीबी का जीवन जिया है और गरीबों के दर्द को समझा है।

लोकसभा चुनाव: राजस्थान की सभी 25 सीट जीतेगी BJP- अमित शाह

शाह ने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ अपनी बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘गहलोत जी अपने बेटे में ही उलझकर रह गए हैं… बेटा (वैभव गहलोत) भी बड़े अंतर से चुनाव हार रहा है। सभी 25 सीट भाजपा की झोली में जा रही हैं।’’