15वीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान जारी, 90 विधानसभा के 20,632 बूथों पर हो रहा मतदान, ईवीएम में कैद होगी 1031 प्रत्याशियों की किस्मत

हरियाणा की 15वीं विधानसभा के गठन के लिए सुबह 7 बजे से सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। 90 विधानसभाओं में मतदान के लिए 20 हजार 632 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर जनता 1013 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी, जोकि आज शाम ईवीएम में कैद हो जाएगा।

Oct 5, 2024 - 12:09
 10
15वीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान जारी, 90 विधानसभा के 20,632 बूथों पर हो रहा मतदान, ईवीएम में कैद होगी 1031 प्रत्याशियों की किस्मत
15वीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान जारी, 90 विधानसभा के 20,632 बूथों पर हो रहा मतदान, ईवीएम में कैद होगी 1031 प्रत्याशियों की किस्मत
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा की 15वीं विधानसभा के गठन के लिए सुबह 7 बजे से सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। 90 विधानसभाओं में मतदान के लिए 20 हजार 632 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर जनता 1013 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी, जोकि आज शाम ईवीएम में कैद हो जाएगा। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक मत का अत्यधिक महत्व है और लोगों को लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़चढ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्होंने विधानसभा के आम चुनाव-2024 में प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें से 1,07,75,957 पुरूष, 95,77,926 महिलाएं और थर्ड जेंडर 467 मतदाता है। प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें है और मतदान के लिए 20,632 पोलिंग बूथ बनाएं गए है।

प्रदेश में वेबकास्टिंग से तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में वेबकास्टिंग से तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर की गई है। मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग निगरानी के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष व विधानसभा के नियंत्रण कक्ष बनाए गए है।

सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियां तैनात

उन्होंने कहा कि चुनावों में कानून व व्यवस्था बनाए रखने तथा शान्तिपूर्ण मतदान की दृष्टि से प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियां तैनात है, जिसमें सीआरपीएफ की 40, बीएसएफ 25, सीआईएसएफ 45, आईटीबीपी 35, एसएसबी 45 व आरपीएफ की 35 कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से एसएसटी 391 व एफएसटी की 453 टीमें नजर रखे हुए है। साथ ही राज्य सीमा पर 133 तथा राज्य के भीतर 140 नाकों द्वारा मुस्तैदी से निगरानी रखी जा रही है।

हरियाणा पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके अलावा हरियाणा पुलिस ने भी प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 29 हजार 462 पुलिकर्मियों, 21 हजार 196 होेमगार्ड के जवान तथा 10 हजार 403 एसपीओ की तैनाती की गई है। मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है, ताकि लोग निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

वोटर इन क्यू ऐप से बूथ पर मतदाताओं की स्थिति की मिलेगी जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की लम्बी लाइन लगने पर अनावश्यक प्रतिक्षा समय से बचाने के लिए वोटर इन क्यू ऐप का उपयोग मतदाताओं द्वारा किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी बूथ की वोटर इन क्यू की स्थिति का अवलोकन कर सकता है। हर 30 मिनट बाद वोटर इन क्यू की स्थिति को दर्शाने के लिए लाइन ग्राफ उपलब्ध करवाया गया है। कोई भी नागरिक 30 शहरी विधानसभा क्षेत्र में इस वेब व मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे क्यू की स्थिति चेक कर सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow