CM पद को लेकर अनिल विज ने कर दिया बड़ा एलान, 'मैं सबसे वरिष्ठ नेता, अगली मुलाकात CM आवास पर होगी'

गौरतलब है कि हरियाणा चुनाव से पहले ही भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता साफ कर चुके हैं कि चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और अगर जनता दोबारा भाजपा को चुनकर सत्ता में लाती है तो नायब सैनी ही सीएम बन सकते हैं।

Oct 5, 2024 - 12:11
 37
CM पद को लेकर अनिल विज ने कर दिया बड़ा एलान, 'मैं सबसे वरिष्ठ नेता, अगली मुलाकात CM आवास पर होगी'
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अपना वोट डाला है। अनिल विज ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा की ही सरकार बनेगी और अगले मुख्यमंत्री का चेहरा भी हाईकमान ही चुनेगा। अगर पार्टी चाहेगी तो अगली बैठक सीएम आवास पर होगी।

गौरतलब है कि हरियाणा चुनाव से पहले ही भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता साफ कर चुके हैं कि चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और अगर जनता दोबारा भाजपा को चुनकर सत्ता में लाती है तो नायब सैनी ही सीएम बन सकते हैं। इसके बावजूद अनिल विज लगातार उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पार्टी हाईकमान सीएम पद के लिए कोई नया चेहरा चुन सकता है। 

अंबाला की जनता शांति चाहती है

अनिल विज सीएम पद की दावेदारी के अलावा अनिल विज ने अंबाला कैंट की जनता को लेकर भी दावा किया। उन्होंने कहा कि अंबाला की जनता सुख-शांति से रहना चाहती है। वो यहां गुंडागर्दी और कब्जे नहीं चाहते। शांति का मतलब है कमल के फूल पर बटन दबाना। कुछ समय पहले अनिल विज ने भी दावा किया था कि अगर वह मुख्यमंत्री चुने गए तो हरियाणा की तस्वीर बदल देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow