Jharkhand: उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक कर रहे थे पार

आदित्यपुर-चक्रधरपुर रेल खंड के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास शाम चार बजे का बताया जा रहा है जहां यह सभी लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे इस दौरान योग नगरी-ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की तेज रफ्तार की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है।

बिहार: समस्तीपुर में भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में Blast, तीन यात्री घायल

रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। उन्होंने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

आंध्र प्रदेश: विजयनगरम में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर, हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

रेल मंत्री ने ट्वीट कर इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया साथ ही उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

बिहार में बड़ा Train हादसा: दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बक्सर में पटरी से उतरे

रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक दीपक कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने बचाव और चिकित्सकीय दल मौके पर भेज दिए हैं। रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।’’

मथुराः प्लेटफॉर्म पर चढ़ा ट्रेन का इंजन, एक महिला घायल

मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक लोकल ट्रेन का इंजन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया, जिससे एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई। घायल महिला झांसी की रहने वाली 39 वर्षीय उषा देवी हैं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। रेलवे ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के… Continue reading मथुराः प्लेटफॉर्म पर चढ़ा ट्रेन का इंजन, एक महिला घायल

बालासोर ट्रेन हादसे पर बड़ी कार्रवाई, रेलवे विभाग के तीन कर्मचारी गिरफ्तार

ओडिसा के बालासोर में दो जून को हुए रेल हादसे में सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को आईपीसी की धारा 304 यानी गैर इरादतन हत्या के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिन तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें जूनियर इंजीनियर अरूण कुमार महंत, जूनियर सेक्शन इंजीनियर आमिर… Continue reading बालासोर ट्रेन हादसे पर बड़ी कार्रवाई, रेलवे विभाग के तीन कर्मचारी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 मालगाड़ियों के 12 डिब्बे हुए बेपटरी

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसके बाद 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा आज सुबह करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ। सूत्रों के मुताबिक, यहां एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों… Continue reading पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 मालगाड़ियों के 12 डिब्बे हुए बेपटरी

Balasore: ट्रायल रन खत्म, अप और डाउन दोनों लाइनों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के 51 घंटे के बाद ट्रेन की आवाजाही सामान्य हो गई है. रेलवे ने 50 घंटे से अधिक समय के बाद रेलवे पटरियों पर ट्रायल चलया था जिसके बाद यात्री ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहें. मीडिया… Continue reading Balasore: ट्रायल रन खत्म, अप और डाउन दोनों लाइनों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू

Odisha Train Accident: रेलवे बोर्ड ने हादसे की पूरी कहानी बताई, रेलवे बोर्ड ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए रेल हादसे की भयावह तस्वीरें आज भी लोगों को डरा रही हैं। बता दें शुक्रवार (7 जून) को हुए ट्रेन हादसे में अब रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ये हादसा सिग्नलिंग में आई परेशानी के कारण हुआ है। बताए आपको रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने दुर्घटना के बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस को बहानागा स्टेशन से निकलने के लिए ग्रीन सिग्नल मिला था। रुआती जांच में पता चला है कि सिग्नलिंग में परेशानी थी।

इससे पहले हादसे के करीब 39-40 घंटे बाद रेल मंत्री ने हादसे की वजह बताई थी और कहा था कि यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ।

PM Modi In Odisha: रेल हादसे वाली जगह पहुंचे प्रधानमंत्री MODI

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम को हुए ट्रेन हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बता दें अब तक इस हादसे में लगभग 280 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पर मौजूद है।