संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। जिससे पहले राजनीतिक दलों के नेता शीतकालीन सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए शनिवार को यहां बैठक कर रहे हैं। यह बैठक संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई है और इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता जयराम… Continue reading संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप का खिताबी मुकाबला देखेंगे ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स दोनों देशों के बीच “2 प्लस 2” मंत्रिस्तरीय वार्ता के दूसरे संस्करण में भाग लेने के लिए रविवार से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे। रक्षा मंत्रालय ने मार्ल्स की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि वह रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व… Continue reading भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप का खिताबी मुकाबला देखेंगे ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शेप्स से फोन पर बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शेप्स से टेलीफोन पर बातचीत की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-ब्रिटेन के बीच गहन सहयोग विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार सिंह और शेप्स ने दोनों देशों के बीच जारी द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की संक्षिप्त समीक्षा की और नए-नए क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर बातचीत की।

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शेप्स से 13 नवंबर को फोन पर बातचीत की। दोनों मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए रक्षा और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।’’

बयान के अनुसार, ‘‘ग्रांट शेप्स ने रक्षा मंत्री सिंह को निकट भविष्य में ब्रिटेन यात्रा का न्योता दिया। सिंह ने रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति पर शेप्स को बधाई दी।’’

शेप्स को अगस्त में ब्रिटेन का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था। उन्होंने बेन वालास की जगह ली थी।

सिंह और शेप्स की टेलीफोन वार्ता ऐसे समय में हुई है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन के दौरे पर हैं।

दीपोत्सव पर अयोध्या में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कितने लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या

दीपोत्सव पर एक बार फिर राम नगरी अयोध्या नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। अयोध्या में दीपोत्सव को और भव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार की दिवाली अयोध्या की अब तक सबसे यादगार दिवाली होनी वाली है। उत्तर प्रदेश की सरकार अयोध्या में एक भव्य और ऐतिहासिक दीपोत्सव का आयोजन… Continue reading दीपोत्सव पर अयोध्या में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कितने लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या

सरकार रक्षा पूंजी अधिग्रहण बजट का 75 प्रतिशत स्थानीय कंपनियों से खरीद पर खर्च करेगी :रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने रक्षा पूंजी अधिग्रहण बजट का 75 प्रतिशत स्थानीय कंपनियों से खरीद के लिए आरक्षित किया है। यह राशि करीब एक लाख करोड़ रुपये बैठती है।

उन्होंने यहां ‘इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो-2023’ में रक्षा क्षेत्र में लघु, कुटीर एवं मझोले (एमएसएमई) उद्योगों के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया और कहा कि यह कदम घरेलू उद्योगों के लिए पर्याप्त मांग सुनिश्चित करने के लिए हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘ हमारी ऐसी पहली सरकार है जिसने हथियारों के आयात से खुद को रोका है। हमने पांच सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियां जारी कीं जिसके तहत 509 उपकरणों की पहचान की गई है जिनका विनिर्माण अब भारत में होगा। ’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (डीपीएसयू) के लिए चार सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियां भी तैयार की गईं, जिसके तहत 4,666 वस्तुओं की पहचान की गई जिनका निर्माण देश में किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये कदम हमारे एमएसएमई को मजबूत करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे।’’

सिंह ने रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवोन्मेषण (आईडीईएक्स) पहल का भी उल्लेख किया जिसे स्टार्टअप तथा अन्वेषकों के जरिये रक्षा विनिर्माण में नए विचारों को आमंत्रित करने के लिए शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि आईडीईएक्स प्राइम को रक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप की मदद के लिए 1.5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की सहायता की आवश्यकता वाली परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए शुरू किया गया है।

स्‍वतंत्र भारत को एक बनाने में पटेल की भूमिका को देश के सामने नहीं आने दिया गया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्‍वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही, उसे प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया।

रक्षा मंत्री ने देश के पहले गृह मंत्री ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ पर यहां आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘स्‍वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही उसे प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया। यह कुछ लोगों तक ही भारत में सीमित रखा गया।’’

सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा, हजरतगंज से के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी दौड़ में बच्चों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों, युवाओं, खिलाडियों, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कर्मियों और लखनऊ वासियों सहित लगभग 8,000 लोगों ने भाग लिया।

राजनाथ सिंह ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 148वीं जयंती पर स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों से हम सरदार पटेल को वह सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके वह सच्चे हकदार रहे हैं। 2013 में नरेन्‍द्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे, उस वर्ष हमारी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था और उस समय मैंने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखायी थी।’’

सिंह ने कहा, ‘‘आज 10 साल बाद बतौर रक्षा मंत्री ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा रहा हूं।’’

‘देश में ही बनेंगे सभी हथियार, सशस्त्र बलों की वीरता पर पूरे देश को गर्व है’- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग युद्ध स्मारक का भी दौरा किया, जहां उन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार सुनिश्चित कर रही है कि सभी प्रमुख हथियार और प्लेटफॉर्म भारत में ही बनें।

विजयादशमी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में शस्त्र पूजन किया

राजनाथ सिंह ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर सैनिकों के साथ दशहरा ऐसे समय मनाया है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कुछ स्थानों पर तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9 से 12 अक्टूबर तक इटली, फ्रांस की यात्रा करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी बढ़ाने तथा सैन्य उपकरणों के संयुक्त विकास के मद्देनजर औद्योगिक सहयोग तलाशने के लिए सोमवार से इटली और फ्रांस की चार दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे।

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए और अधिक मजबूत सशस्त्र बलों की जरूरत : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस और अधिक मजबूत सशस्त्र बलों की जरूरत है तथा उन्होंने सेना के तीनों अंगों द्वारा वित्तीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

सिंह ने दिल्ली छावनी में रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) के 276वें वार्षिक दिवस समारोह में उसकी कई डिजिटल पहल की शुरुआत करने के बाद ये टिप्पणियां कीं।

डीएडी को ‘‘रक्षा वित्त का संरक्षक’’ बताते हुए उन्होंने आंतरिक सतर्कता तंत्र मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इससे न केवल समस्या से तुरंत निपटने में मदद मिलेगी बल्कि रक्षा लेखा विभाग पर लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

सिंह ने कहा, ‘‘अगर हम एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो हमें आधुनिक हथियार तथा उपकरणों से लैस मजबूत सशस्त्र सेनाओं की आवश्यकता होगी। अत: हमारे पास उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग करना आवश्यक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेवाओं की मांग और उपलब्ध संसाधनों के आवंटन में अच्छा संतुलन होना चाहिए।’’

रक्षा मंत्री ने डीएडी को एक आंतरिक स्थायी समिति बनाने का भी सुझाव दिया जो बाजार के बारे में अध्ययन कर सके और जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकरियों को बाजार के बारे में उच्च गुणवत्ता वाली सूचना उपलब्ध करा सके।