कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले CM केजरीवाल,क्या सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके 10 राजा जी निवास पहुंचे हैं। बता दें बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं। यह बैठक संभवतः दिल्ली सहित अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को फाइनल टच देने के लिए हो रही है।

‘राहुल गांधी विभाजनकारी राजनीति करते हैं’- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की थी कि वो 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत न्याय यात्रा’ करेगी। इस यात्रा को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले समर्थन जुटाने की पार्टी की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है।

झज्जर: पहलवानों के बीच अखाड़े में पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग पुनिया से की मुलाकात

दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने मंगलवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्रधानमंत्री को लौटाने का फैसला किया और कहा कि जब पहलवान न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो ऐसे सम्मान निरर्थक हो गए हैं।

राहुल गांधी द्वारा बनाए गए डेस्क पर बैठेंगे विकलांग छात्र

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सांसद राहुल गांधी द्वारा तैयार किया गया डेस्क दिल्ली में विकलांगों के लिए बनाए गए प्रमिला बाई चव्हाण स्कूल को दान करने का एलान किया है जहां इस स्कूल में पढ़ने वाले विकलांग छात्र इस डेस्क पर बैठेंगे।

Rahul Gandhi in Kedarnath: केदारनाथ में दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज, श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटते दिखे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों केदारनाथ धाम की यात्रा पर हैं. जहां राहुल गांधी का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. कभी राहुल गांधी श्रद्धालुओं में चाय बांटते नजर आते हैं तो कभी पूजा-अर्चना करते हुए. वहीं, एक बार फिर राहुल गांधी की श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद बांटते हुए तस्वीरें… Continue reading Rahul Gandhi in Kedarnath: केदारनाथ में दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज, श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटते दिखे

Congress नेता राहुल गांधी ने श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को पिलाई चाय

राहुल गांधी की यह श्री केदारनाथ धाम की यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा का विस्तारित हिस्सा है इससे पहले उन्होंने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में भी माथा टेका था और वहां पर भी सेवा की थी इसके अलावा राहुल गांधी कैलाश यात्रा भी कर चुके हैं।

राहुल गांधी ने उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

राहुल हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे, जहां मंदिर के पुजारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव।’’

राहुल गांधी पांच विधानसभा चुनावों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं और रविवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

उत्तराखंड में समुद्र तल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड के चार धाम और पंच केदार का हिस्सा है और भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

उत्तर प्रदेश में BJP को सिर्फ ‘सपा’ ही हरा सकती है- शिवपाल सिंह यादव

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को संकेत दिया कि वे 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 65 पर चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा था कि विपक्षी गुट के सदस्य निराश नहीं होंगे और उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने पुण्यतिथि पर अपनी दादी इंदिरा गांधी को किया याद, कहा मेरी शक्ति मेरी दादी हैं

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया और और कहा कि उनकी शक्ति उनकी दादी हैं। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी… Continue reading राहुल गांधी ने पुण्यतिथि पर अपनी दादी इंदिरा गांधी को किया याद, कहा मेरी शक्ति मेरी दादी हैं

राहुल गांधी अगले दो दिन में छत्तीसगढ़ में चार चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन में चार चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पार्टी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए रवाना होंगे जहां वह दोपहर एक बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे।

शुक्ला ने बताया कि इसके बाद गांधी दोपहर 2:40 बजे बस्तर क्षेत्र के ही कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फरसगांव में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि अगले दिन 29 अक्टूबर को गांधी की रैली राजनांदगांव और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः दोपहर एक बजे और दोपहर 2:50 बजे होगी।

यह सभी चार विधानसभा क्षेत्र उन 20 सीट के अंतर्गत आते हैं जहां सात नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर, कोंडागांव और कवर्धा में जीत हासिल की थी तथा राजनांदगांव में हार गई थी।

पार्टी ने इस चुनाव में भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को, कोंडागांव से मंत्री मोहनलाल मरकाम, कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर और राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

देवांगन का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के उम्मीदवार रमन सिंह से है। वहीं मंडावी के खिलाफ भाजपा ने गौतम उइके को, मरकाम के खिलाफ पूर्व मंत्री लता उसेंडी को तथा अकबर के खिलाफ विजय शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 90 सीट में से 68 सीट जीती थी, जबकि भाजपा 15 सीट पर जीत हासिल कर दूसरे स्थान पर थी। जेसीसी (जे) को पांच सीट मिली और उसकी सहयोगी बसपा को दो सीट मिली थी। कांग्रेस के पास वर्तमान में 71 सदस्य हैं।