कांग्रेस सांसद और नेता राहुल गांधी अपने अलग अंदाज की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। बीते कुछ दिन पहले वो कभी तो खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ खेती करते हुए नजर आए थे तो कभी ट्रक ड्राइवरों के साथ बात करते नजर आए थे। इसी कड़ी में सांसद राहुल गांधी दिल्ली के फर्नीचर मार्केट कीर्ति नगर में बढ़ई की मदद करते नजर आए थे जिस दौरान उन्होंने यहां एक बढ़ई के साथ मिलकर स्कूली बच्चों के लिए डेस्क भी बनाया था जिसे अब कांग्रेस पार्टी विशेष तौर पर विकलांग छात्रों के लिए बने स्कूल को दान करने जा रही है।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सांसद राहुल गांधी द्वारा तैयार किया गया डेस्क दिल्ली में विकलांगों के लिए बनाए गए प्रमिला बाई चव्हाण स्कूल को दान करने का एलान किया है जहां इस स्कूल में पढ़ने वाले विकलांग छात्र इस डेस्क पर बैठेंगे।

अरविंदर सिंह लवली ने आगे बताया कि उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ शिक्षकों, छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डेस्क दान कीं।