Odisha Train Tragedy: मृतकों के परिजनों की मदद के लिए सामने आई ममता बनर्जी, किया बड़ा ऐलान

ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे में पश्चिम बंगाल के कई लोगों की जान गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। बता दें ट्रिपल ट्रेन हादसे में पश्चिम बंगाल के 81 लोगों की मौत हुई है। इस बीच CM ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए आज बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने ट्रेन हादसे में दिव्यांग हुए लोगों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया।

Odisha Train Accident: रेलवे बोर्ड ने हादसे की पूरी कहानी बताई, रेलवे बोर्ड ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए रेल हादसे की भयावह तस्वीरें आज भी लोगों को डरा रही हैं। बता दें शुक्रवार (7 जून) को हुए ट्रेन हादसे में अब रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ये हादसा सिग्नलिंग में आई परेशानी के कारण हुआ है। बताए आपको रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने दुर्घटना के बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस को बहानागा स्टेशन से निकलने के लिए ग्रीन सिग्नल मिला था। रुआती जांच में पता चला है कि सिग्नलिंग में परेशानी थी।

इससे पहले हादसे के करीब 39-40 घंटे बाद रेल मंत्री ने हादसे की वजह बताई थी और कहा था कि यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ।

रेल हादसे वाली जगह पहुंचे प्रधानमंत्री, घटनास्थल का जायजा लेने के बाद घायलों से मिले मोदी

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम को हुए ट्रेन हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बता दें अब तक इस हादसे में लगभग 280 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पर मौजूद दिखे। बता दें घटनास्थल से निकलकर प्रधानमंत्री मोदी बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती घायलों से मुलाकात की है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है। इस हादसे को लेकर मेरे पास कोई शब्द नहीं है।

Odisha के बालासोर ट्रेन हादसे पर पंजाब के CM Bhagwant Mann ने जताया दुख

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि,

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे पर CM Manohar Lal ने जताया दुख, लिखा…

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, ओडिशा के बालासोर में हुआ दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसा अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का एलान

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे हैं. उन्होंने कहा कि हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुआ।