रेल हादसे वाली जगह पहुंचे प्रधानमंत्री, घटनास्थल का जायजा लेने के बाद घायलों से मिले मोदी

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम को हुए ट्रेन हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बता दें अब तक इस हादसे में लगभग 280 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पर मौजूद दिखे। बता दें घटनास्थल से निकलकर प्रधानमंत्री मोदी बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती घायलों से मुलाकात की है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है। इस हादसे को लेकर मेरे पास कोई शब्द नहीं है।