Odisha Train Accident: रेलवे बोर्ड ने हादसे की पूरी कहानी बताई, रेलवे बोर्ड ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए रेल हादसे की भयावह तस्वीरें आज भी लोगों को डरा रही हैं। बता दें शुक्रवार (7 जून) को हुए ट्रेन हादसे में अब रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ये हादसा सिग्नलिंग में आई परेशानी के कारण हुआ है। बताए आपको रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने दुर्घटना के बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस को बहानागा स्टेशन से निकलने के लिए ग्रीन सिग्नल मिला था। रुआती जांच में पता चला है कि सिग्नलिंग में परेशानी थी।

इससे पहले हादसे के करीब 39-40 घंटे बाद रेल मंत्री ने हादसे की वजह बताई थी और कहा था कि यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ।