PM मोदी ने पानीपत में लॉन्च की 'बीमा सखी' योजना, जानिए क्या है LIC की बीमा सखी योजना ?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 'बीमा सखी' योजना को लॉन्च किया।

Dec 9, 2024 - 15:49
 258
PM मोदी ने पानीपत में लॉन्च की 'बीमा सखी' योजना, जानिए क्या है LIC की बीमा सखी योजना ?
Advertisement
Advertisement

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 'बीमा सखी' योजना को लॉन्च किया। बता दें कि इससे पहले रिमोट का बटन दबाकर उन्होंने करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का शिलान्यास भी किया है। कार्यक्रम में पहुंचने पर CM नायब सैनी ने उन्हें शॉल दी। इसके साथ PM को पराली से बनी उनकी तस्वीर भी भेंट की।

क्या है बीमा सखी योजना?

बीमा सखी योजना 18-70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है जो 10वीं कक्षा तक पढ़ी हुई हैं। इस महिलाओं को LIC तीन वर्षों तक ट्रेनिंग देगी। इन महिलाओं को लोगों को वित्तीय साक्षरता के साथ ही बीमा के बारे में जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह महिलाएँ 3 वर्ष तक ट्रेनिंग लेने के बाद LIC एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी। इन्हें सिर्फ एजेंट के तौर पर ही नहीं बल्कि LIC अधिकारी के काम का भी मौका मिला सकेगा। इन्हें बीमा अधिकारी बनने के लिए स्नातक की योग्यता होनी चाहिए होगी।

इस योजना के तहत भर्ती की गई बीमा सखी निगम की स्थायी कर्मचारी नहीं होंगी। हालाँकि, वह निगम की एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी और इससे होनी वाली आय से वह स्वयं और अपने परिवार को सशक्त कर सकेगी। उन्हें LIC के लिए काम करने के दौरान स्टाइपेंड मिलता रहेगा और साथ ही उन बीमा पॉलिसी का कमीशन भी मिलेगा, जो उन्होंने बेचीं होंगी।

क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

LIC के जरिए बीमा सखी बनने वाली महिलाओं को ट्रेनिंग के 3 वर्ष तक लगातार फायदे मिलते रहेंगे। उन्हें पहले वर्ष प्रतिमाह ₹7000 दिए जाएँगे। जबकि दूसरे वर्ष प्रतिमाह ₹6000 और तीसरे वर्ष ₹5000 मिलेंगे। इनके तीनों वर्ष के लिए ट्रेनिंग के दौरान कुछ मानक भी पूरे करने हैं। इसके अलावा वह पॉलिसी बेच कर कितना भी पैसा कमा सकती हैं। इसमें काम करने के घंटे भी तय नहीं हैं। यानी महिलाएँ अपनी सुविधा के अनुसार, काम कर सकेंगी।

कौन महिला बन सकेगी बीमा सखी?

बीमा सखी बनने के लिए 18-70 की वह सभी महिलाएँ पात्र होंगी जो 10वीं पास हैं। महिलाओं को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow