पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों का हुआ एलान, 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित !
पंजाब की मान सरकार में शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बार स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रखने का एलान किया है।
लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश के बच्चों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब की मान सरकार में शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बार स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रखने का एलान किया है। शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। जहां ये आदेश पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
उक्त आदेश की कॉपी में साफ तौर पर लिखा है कि ये आदेश शिक्षा मंत्री से मिली मंजूरी के बाद लिया गया है। जहां निजी व सरकारी स्कूलों द्वारा नियम तोड़ने पर उन स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आदेश भी दिया गया है। बता दें कि पंजाब में तकरीबन 18 हजार से ज्यादा सरकारी और पांच हजार से ज्यादा निजी स्कूल हैं। जिसमें करीब 35 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
What's Your Reaction?