हरियाणा पुलिस में सिपाहियों के लिए पीएमटी के बाद पीएसटी का कार्यक्रम तय

Aug 13, 2024 - 12:51
 22
हरियाणा पुलिस में सिपाहियों के लिए पीएमटी के बाद पीएसटी का कार्यक्रम तय
हरियाणा पुलिस में सिपाहियों के लिए पीएमटी के बाद पीएसटी का कार्यक्रम तय

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के 5000 पदों के लिए आयोजित की गई शारीरिक मापदंड परीक्षा (पीएमटी) के बाद अब शारीरिक स्क्रिनिंग परीक्षा (पीएसटी) कार्यक्रम तय कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उनका पंजीकरण नंबर आयोग के वेबसाइट WW.hssc.gov.in उपलब्ध है। उन्होंने उम्मीदवारों से भी अपील की है कि वे अपने कार्यक्रम व शेडयूल का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। 

हिम्मत सिंह ने बताया कि पुरुष सिपाहियों की पीएसटी के बाद 1000 महिला सिपाहियों की पीएसटी का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला सिपाहियों के कुल 6000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। पीएसटी व अन्य प्रक्रिया पूरी करने उपरांत अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow