Haryana Election: आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है बीजेपी 

भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हरियाणा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीति पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है तो वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है।

Sep 4, 2024 - 12:16
 14
Haryana Election: आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है बीजेपी 
Haryana Election: आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है बीजेपी 

भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हरियाणा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीति पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है तो वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने भी उम्मीदवारों पर जमकर मंथन किया है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

मंगलवार को हुई लंबी बैठक

बीजेपी हरियाणा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंगलवार को मैराथन बैठक की। बताया जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है। पहली लिस्ट में बीजेपी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। हालांकि पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इससे पहले 29 अगस्त की बीजेपी की सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा की गई थी।

90 सीटों पर होगी वोटिंग

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। इससे पहले साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ था। चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर राज्य में गठबंधन की सरकार बनाई थी। बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow