विधायकों के इस्तीफों पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान, जानिए कब लेंगे फैसले

विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हरियाणा में शुरू हुआ विधायकों के इस्तीफे का दौर लगातार जारी है। जेजेपी के कुछ विधायकों की ओर से पार्टी के साथ-साथ अपने पद से भी इस्तीफा दिया गया है।

Aug 24, 2024 - 15:20
 18
विधायकों के इस्तीफों पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान, जानिए कब लेंगे फैसले

नकुल जसूजा, चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हरियाणा में शुरू हुआ विधायकों के इस्तीफे का दौर लगातार जारी है। जेजेपी के कुछ विधायकों की ओर से पार्टी के साथ-साथ अपने पद से भी इस्तीफा दिया गया है। इसके अलावा कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी अपने पद से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अपने इस्तीफे भेजे हैं। विधायकों के इस्तीफों पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनके पास कईं नेताओं के इस्तीफे आए हैं। उन पर छुट्टियों के बाद मंगलवार को फैसला लेंगे।

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

गुप्ता ने बताया कि अब तक उनके पास विधायक सोमवीर सांगवान, जोगीराम सिहाग और अनूप धानक का इस्तीफा आया है। रामनिवास सूरजा खेड़ा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा को अभी तक उनका इस्तीफा नहीं मिला है। उनका इस्तीफा केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा विधायकों की ओर से दिए गए इस्तीफों के बाद विधानसभा में विधायकों की संख्या 90 से कम होकर 83 रह जाएगी। 

बदली जानी चाहिए चुनाव की तारीख

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख बदलने को लेकर लिखे पत्र पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यकीनन चुनाव की तारीख को बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक साथ करीब 6 दिन का अवकाश होने के कारण अधिकतर लोग कहीं घूमने जाने की योजना बना लेते हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव की तारीख में बदलाव किया जाना चाहिए। इससे पहले 2022 में पंजाब के चुनाव के समय भी चुनाव आयोग इस प्रकार से तारीख बदल चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow