Haryana Assembly Election 2024 : चुनाव से पहले निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान का इस्तीफा, नायब सिंह सैनी सरकार से वापस लिया था समर्थन

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है। एक और जहां सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने को लेकर मंथन कर रहे हैं।

Aug 24, 2024 - 15:17
 24
Haryana Assembly Election 2024 : चुनाव से पहले निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान का इस्तीफा, नायब सिंह सैनी सरकार से वापस लिया था समर्थन

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है। एक और जहां सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने को लेकर मंथन कर रहे हैं। वहीं, कुछ नेता अपने राजनीतिक वजूद को सुरक्षित रखने के लिए दलबदल में लगे हुए हैं। इसी के चलते हरियाणा में दलबदल का सिलसिला भी तेज हो गया है। जेजेपी के कईं विधायकों के इस्तीफे के बाद आज एक निर्दलीय विधायक ने भी अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

चरखी दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को विधायक के पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि इस्तीफे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सांगवान के इस्तीफे की पुष्टि की है।

बीजेपी से लिया था समर्थन वापस

सोमबीर सांगवान उन तीन निर्दलीय विधायकों में थे जिन्होंने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। उन्होंने भविष्य में किसी भी कीमत पर बीजेपी का समर्थन ना करने की बात कही थी। सोमबीर के अलावा पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर ने भी बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow