अवैध मस्जिद निर्माण मामला : प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का व्यापारियों ने किया विरोध, बाजार बंद का किया आह्वान
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो आंदोलन को और तेज कर देंगे।
हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण मामले को लेकर संकट गहराता जा रहा है। बुधवार को प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज शिमला के व्यापार मंडल ने बाजार बंद का आह्वान किया है,आह्वान के तहत शिमला में सभी व्यापारिक संस्थानों को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रखा जाएगा।
बता दें कि शिमला के संजौली में बुधवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जोरदार झड़प हुई, पुलिस को प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो आंदोलन को और तेज कर देंगे।
What's Your Reaction?