Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस हुई बाधित

विश्वभर में Windows पर काम करने वाले सिस्टम को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस बाधित हुई हैं। सर्वर समस्या की वजह से दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई है।

Jul 19, 2024 - 13:25
 77
Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस हुई बाधित
Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस हुई बाधित

दुनियाभर में Windows पर काम करने वाले सिस्टम्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तमाम लोगों के Windows सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन की दिक्कत आ रही है।

CrowdStrike की सर्विसेस प्रभावित होने की वजह से लोगों के सिस्टम बंद हो रहे हैं या उन्हें ब्लू स्क्रीन नजर आ रही है। इसका असर प्रमुख बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेस पर भी पड़ा है। 

Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस बाधित हुई हैं। कंपनी के फोर्म पर पिन मैसेज के मुताबिक, बहुत से विंडोज यूजर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर नजर आ रहा है। 

बताया जा रहा है कि ये दिक्कत हालिया क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद हो रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी दी है। आज सुबह उनकी क्लाउड सर्विसेस बाधित होने की वजह से दुनिया के कई इलाकों में यह दिक्कत हुई है। 

इस दिक्कत के कारण एयरलाइन्स की उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं। भारत और अमेरिका समेत कई देशों में विमानों की उड़ान पर इस आउटेज का बहुत बड़ा असर पड़ा है। 

कैसे हुए Microsoft के सर्वर ठप?

माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक, इस दिक्कत की वजह Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किया गया एक बदलाव है। इस बदलाव से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच बाधा आ रही है और इसकी वजह से कनेक्टिविटी फेलियर की समस्या हुई है। 

इसकी वजह से Microsoft 365 सर्विसेस पर भी असर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike सिक्योरिटी फर्म के इंजीनियर्स ने उन कंटेंट को खोज लिया है, जिसकी वजह से दिक्कत हुई है। 

CrowdStrike ने इस बारे में कहा है कि हमें इस एरर के बारे में जानकारी है, जो विंडोज सिस्टम में देखने को मिल रहा है। बहुत से यूजर्स इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं। इस दिक्कत की वजह से लाखों यूजर्स पर प्रभाव बड़ा है। 

कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनका सिस्टम या तो शटडाउन हो गया है या फिर उन्हें ब्लू स्क्रीन की दिक्कत हो रही है। इसका असर प्रमुख बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स, Gmail, Amazon और दूसरी इमरजेंसी सर्विस पर पड़ रहा है। 

कैसे ठीक होगी यह दिक्कत? 

अगर आप भी इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो कंपनी ने इसकी रिकवरी के कुछ स्टेप्स बताए हैं। इसे रिकवर करने के इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • यूजर्स को सबसे पहले Windows को सेफ मोड या फिर विंडोज रिकवरी एनवॉर्मेंट में बूट करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike डायरेक्टरी पर जाना होगा।
  • इसके बाद उन्हें C-00000291*.sys फाइल खोजनी होगी और उसे डिलीट करना होगा।
  • आखिर में आपको अपना सिस्टम सामान्य तरीके से रिस्टार्ट करना होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow