क्या जिंदल करेंगे अडानी-बिड़ला की छुट्टी? ला रहे हैं 4000 करोड़ का IPO

अभी देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट है। जबकि दूसरे नंबर पर अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड को मिलाकर अंबुजा सीमेंट बनती है। अब अपना कारोबार बढ़ाने के लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट जल्द ही 4,000 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आने वाली है।

Aug 16, 2024 - 17:22
 667
क्या जिंदल करेंगे अडानी-बिड़ला की छुट्टी?  ला रहे हैं 4000 करोड़ का IPO

जिंदल ग्रुप जिस तरह से सीमेंट सेक्टर में अपना दायरा बढ़ा रहा है, कॉरपोरेट की दुनिया में एक नई चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वह आदित्य बिड़ला ग्रुप और अडानी ग्रुप की छुट्टी कर देगा? अभी देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट है। जबकि दूसरे नंबर पर अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड को मिलाकर अंबुजा सीमेंट बनती है। अब अपना कारोबार बढ़ाने के लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट जल्द ही 4,000 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आने वाली है।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट बहुत जल्द अपने आईपीओ से जुड़े ड्राफ्ट पेपर्स को मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास जमा करा सकती है। कंपनी के आईपीओ लाकर वैल्यू अनलॉक करने की चर्चा इस साल की शुरुआत से ही चल रही है।

2021 के बाद पहला सीमेंट IPO

सीमेंट सेक्टर में ये 2021 के बाद पहला बड़ा IPO होगा। तब अगस्त के महीने में ‘निरमा’ ग्रुप की कंपनी नुवोको विस्टास ने 5,000 करोड़ रुपए का आईपीओ लाया था। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक जेएसडब्ल्यू सीमेंट अपने आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर्स अगले ही कुछ दिन जमा कर सकती है। इस आईपीओ में कंपनी 2,000 करोड़ रुपए के नए शेयर और 2,000 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल पेश कर सकती है।

अभी जुटाए हैं 1500 करोड़ रुपए

जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने इससे पहले 2 ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स से 1,500 करोड़ रुपए जुटाए थे. कंपनी ने ये पैसे अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक और सिनर्जी मेटल इंवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड से जुटाए थे, इसके अलावा कंपनी में एसबीआई ने भी बड़ा निवेश किया हुआ है।

इस IPO के माध्यम से कंपनी के तीनों निवेशक जेएसडब्ल्यू सीमेंट से स्ट्रैटेजिक एग्जिट लेंगे, जेएसडब्ल्यू ग्रुप की भी किसी कंपनी का ये 13 साल बाद आने वाला आईपीओ है, इससे पहले समूह जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का ही आईपीओ आया था।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने देश की टॉप-5 कंपनी में शामिल होने का लक्ष्य रखा है। हाल में कंपनी ने सीके बिड़ला ग्रुप के सीमेंट बिजनेस के अधिग्रहण का प्लान बनाया है। इसे हासिल करने की दौड़ में अडानी और बिड़ला ग्रुप भी शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow