पंजाब : हरियाणा के युवक ने पानी की टंकी से छलांग लगाकर की आत्महत्या, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का था स्टूडेंट
हरियाणा के युवक ने पंजाब में एक टंकी से छंलाग लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार युवक खरड़ स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) का छात्र था।
हरियाणा के युवक ने पंजाब में एक टंकी से छंलाग लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक 100 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार युवक खरड़ स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) का छात्र था।
BBA को छात्र था युवक
मृतक की पहचान 19 साल के सुमित चिकरा के तौर पर हुई है। जो हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। वहीं, युवक के दोस्तों का कहना है कि हम उसके साथ BBA में पढ़ते थे। वह कुछ दिनों से वह पैसों के लेनदेन से परेशान था। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
What's Your Reaction?