दिल्ली: 26 अप्रैल को होगा मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, बुलाई गई सदन की बैठक

दिल्ली नगर निगम ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए तारीख का एलान किया है अब यह चुनाव 26 अप्रैल को होगा जिसके लिए निगम सदन ने बैठक बुलाई है।

बता दें कि एमसीडी का कार्यकाल पांच साल तक होता है लेकिन लेकिन मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। हर साल एक अप्रैल को एमसीडी का वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ शुरू होता है और 31 मार्च को पूरा होता है।

गौरतलब हो कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार पहले साल में मेयर के रूप में एक महिला, दूसरे में सामान्य और तीसरे साल में एक अनुसूचित जाति के सदस्य का चुनाव करना होता है।