भ्रामक विज्ञापन मामला : 16 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का माफीनामा खारीज

भ्रामक विज्ञापन मामला : 16 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का माफीनामा खारीज

योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद द्वारा भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित मामले की सुनवाई में शामिल होने के बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। बता दें कि रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया और मामले के संबंध में बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि वे कानून और न्याय की महिमा को बनाए रखेंगे।

16 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

वहीं, इस मामले में कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का माफीनामा नामंजूर कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि आपने जानबूझकर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है, कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी।

कल ही दाखिल किया था हलफनामा

वहीं, सुनावई से एक दिन पहले यानी 9 अप्रैल को बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने नया एफिडेविट फाइल किया। जिसमें पतंजलि ने बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कि इस गलती पर उन्हें खेद है और ऐसा दोबारा नहीं होगा। इसके साथ ही पिछले साल 22 नवंबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बिना शर्त और अयोग्य माफ़ी भी मांगी।